JNU में रैगिंग, छात्र बोला- सीनियर ने मारा थप्पड़ और कराया सिट-अप्स

जवाहर लाल नेहरू विश्व‍विद्यालय (JNU) के एक छात्र ने अपने सीनियर के खिलाफ रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्र के मुताबिक उसे थप्पड़ मारा गया और सिट-अप्स करने को कहा गया. छात्र ने जेएनयू प्रशासन और पुलिस से इसकी शिकायत की है.

Advertisement
जवाहरलाल नेहरू विश्व‍विद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्व‍विद्यालय

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद देश में रैगिंग जारी है. आए दिन कॉलेजों में रैगिंग के मामले सामने आते रहे हैं. अब ताजा मामला जवाहरलाल नेहरू विश्व‍विद्यालय (JNU) से सामने आया है. जहां एक छात्र ने अपने सीनियर के खिलाफ रैगिंग का आरोप लगाया है.

जवाहरलाल नेहरू विश्व‍विद्यालय के एक छात्र ने अपने सीनियर के खिलाफ रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्र के मुताबिक उसे सीनियर ने थप्पड़ मारा. वहीं जब सीनियर का इससे भी मन नहीं भरा तो छात्र के सीनियर ने उससे सिट-अप्स करने को भी कहा गया.

Advertisement

हालांकि छात्र ने इस मामले में जेएनयू प्रशासन और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement