चेन्नई: प्यार में नाकाम युवक ने युवती को किया आग के हवाले

चेन्नई में एक बेरोजगार युवक ने एक युवती द्वारा प्यार में ठुकराए जाने पर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में मृतिका की मां और बहन भी झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
23 वर्षीय आरोपी आकाश 23 वर्षीय आरोपी आकाश

मुकेश कुमार

  • चेन्नई,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

चेन्नई में एक बेरोजगार युवक ने एक युवती द्वारा प्यार में ठुकराए जाने पर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में मृतिका की मां और बहन भी झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 23 वर्षीय आकाश ने सोमवार को इस अपराध को अंजाम दिया था. आकाश पिछले कई दिनों से एस. इंदुजा का पीछा कर रहा था. सोमवार रात को वह उसके अपार्टमेंट जा पहुंचा, जहां वह रहती थी. आरोपी ने उसे बुलाया. इंदुजा अपनी मां और बहन के साथ आई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आकाश ने इंदुजा के ऊपर पैट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी. वह अपने साथ पैट्रोल की कैन लेकर आया था. पुलिस ने कहा कि आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई इंदुजा की मौत हो गई, जबकि उसकी मां एस. रेणुका और बहन एस. निवेदिता अभी अस्पताल में हैं.

बताते चलें कि कुछ महीने पहले ही राजस्थान के बांसवाड़ा में एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था. हत्या की इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, आरोपी पकड़ा गया था.

बांसवाड़ा में रहने वाली 19 वर्षीय वैशाली 12वीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढाई की तैयारी कर रही थी. एक दिन वह अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थी, तभी अचानक से जगदीश बंजारा नामक 22 वर्षीय युवक एक धारदार हथियार लेकर वहां घुस आया. उसे देखकर नौकरानी ने शोर मचाया.

Advertisement

इतने देर में वहशी दरिंदे जगदीश ने वैशाली का गला रेत डाला. घर में मौजूद नौकरानी, वैशाली के विकलांग पिता पिंकेश और दादी ऊपर की मंजिल पर थे. जब तक वे नीचे आते जगदीश ने वैशाली का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement