यूपीः सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में जेट एयरवेज का अफसर अरेस्ट

जेट एयरवेज के वाइस प्रेसीडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बेदी पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

Advertisement
बेदी पर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है बेदी पर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है

अरविंद ओझा / पुनीत शर्मा

  • गाजियाबाद,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बेदी पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. बेदी से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अवनीत सिंह बेदी को रविवार सुबह दिल्ली के पंचशील इलाके से गिरफ्तार किया गया. बेदी पर गाजियाबाद नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, बेदी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए निगम की जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है.

Advertisement

इस मामले में 21 जून को निगम अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपों की छानबीन शुरू की और रविवार सुबह बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया. जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी फिलहाल मुंबई में तैनात थे. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement