J-K: आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार, जैश से कनेक्शन

बड़गाम पुलिस, 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के जवानों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों के 6 मददगार को गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं, मुदस्सिर फयाज, शबीर, सगीर अहमद पोसवाल, इसाक़ भट्ट, अरशिद ठोकर. ये सभी आरोपी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे.

Advertisement
आतंकियों से बरामद कैश और हथियार (फोटो- आजतक) आतंकियों से बरामद कैश और हथियार (फोटो- आजतक)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन जब्त
  • पिस्टल, गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 मददगार को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन की खेप भी जब्त की गई है.

बड़गाम पुलिस, 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के जवानों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों के 6 मददगार को गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं, मुदस्सिर फयाज, शबीर, सगीर अहमद पोसवाल, इसाक़ भट्ट, अरशिद ठोकर. ये सभी आरोपी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे.

Advertisement

ड्रग तस्करों से चीनी पिस्टल बरामद

पुलिस ने इनके पास से 1 चीनी पिस्टल, एक मैगजीन, 4 गोलियां, एक हैंड ग्रेनेड, 1 लाख 55 हजार रुपये नगद और एक किलो हेरोइन बरामद किया है.

पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का हो इलाज? केजरीवाल ने पब्लिक से मांगे सुझाव

पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से मिलता था निर्देश

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ये सभी आरोपी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं से संपर्क में थे. घाटी में ये लोग, ड्रग सप्लाई, हथियारों की तस्करी में शामिल थे और जैश ए मोहम्मद को आर्थिक सहायता मुहैया कराते थे. इस बरामदगी के साथ ही ड्रग तस्करों और आतंकियों के कुख्यात नेटवर्क का खुलासा हो गया है.

पढ़ें- सीमा पर अब सीएम केजरीवाल हुए सख्त, सात दिन के लिए दिल्ली के सारे बॉर्डर सील

पुलिस ने इस मामले में चडूरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि घाटी में आतंकियों और ड्रग डीलरों के बीच साठगांठ की खबरें आती रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement