आतंकी भाइयों ने किया खुलासाः 'गुजरात में घूम रहे हैं 40 IS ऑपरेटर'

गुजरात के राजकोट और भावनगर में दो दिन पहले पकड़े गए आईएस आतंकी भाई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जांच एजेंसियों की यह कहकर नींद उड़ा दी कि अहमदाबाद समेत गुजरात के कई हिस्सों में उनके जैसे और 40 संदिग्ध फैले हुए हैं, जो आईएस की दुनिया भर में चलने वाली गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
IS सरगना अबु बकर अल-बगदादी और ओसामा बिन लादेन को बताया था रोल मॉडल IS सरगना अबु बकर अल-बगदादी और ओसामा बिन लादेन को बताया था रोल मॉडल

राहुल सिंह

  • अहमदाबाद,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

गुजरात के राजकोट और भावनगर में दो दिन पहले पकड़े गए आईएस आतंकी भाई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जांच एजेंसियों की यह कहकर नींद उड़ा दी कि अहमदाबाद समेत गुजरात के कई हिस्सों में उनके जैसे और 40 संदिग्ध फैले हुए हैं, जो आईएस की दुनिया भर में चलने वाली गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

दोनों आतंकी भाइयों ने जांच टीम को भारत में आईएस के नेटवर्क के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि राजकोट के त्रिकोण बाग और गुंडावाड़ी इलाके में उनकी बम विस्फोट की योजना थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने आईएस से जुड़े 40 संदिग्धों के नाम बताए हैं.

पत्नी बुलाती थी नामर्द
जिसके बाद जांच एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं और वह सभी की पहचान चिन्हित करने की कोशिश कर रही हैं. इस मामले में जांच एजेंसियां अब पकड़े गए आतंकी वसीम की पत्नी शाहजीन से भी पूछताछ कर रही है. वसीम ने बताया कि शाहजीन अक्सर आईएस द्वारा दिए गए काम को सही से अंजाम न दे पाने की वजह से उसे नामर्द होने का ताना देती थी.

पत्नी के ताने से नर्वस था वसीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्नी के बार-बार ताना देने की वजह से वसीम काफी नर्वस था. एक जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने प्लान बनाया कि वो अपनी गाड़ी भावनगर ले जाएंगे, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने वहां गाड़ी में विस्फोटक नहीं रखा. आईएस हैंडलर्स से मिले निर्देश के बाद उन्होंने राजकोट के सदर बाजार से पटाखों की खरीदारी की और आईईडी बनाने के लिए 9 वोल्ट की बैटरियां भी खरीदी थीं.

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए IS आतंकियों से जुड़े थे
बताते चलें कि दोनों भाई ट्विटर, फेसबुक और टेलीग्राम मैसेजिंग एप के जरिए आईएसआईएस आतंकियों से संपर्क में थे. गिरफ्तारी के बाद उनके पास से देसी बम, गन पाउडर, मास्क, कंप्यूटर समेत काफी सामान जब्त किया गया. साथ ही उनके कंप्यूटर और मोबाइल फोन से प्रतिबंधित साहित्य सामग्री भी बरामद की गई. वसीम और नईम ने रविवार को की गई पूछताछ में आईएस चीफ अबु-बकर-अल-बगदादी और ओसामा बिन लादेन को अपना रोल मॉडल बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement