सामने आई IPS हिमांशु की पत्नी ने कहा- पति के दूसरी लड़की से हैं अवैध संबंध

योगी सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले निलंबित आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार की पत्नी प्रिया सिंह पहली बार मीडिया के सामने आईं हैं. उन्होंने आईपीएस हिमांशु कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रिया सिंह ने बताया कि उन्हें शादी के दूसरे दिन ही पता चल गया था कि हिमांशु के किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध हैं.

Advertisement
IPS हिमांशु कुमार की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप IPS हिमांशु कुमार की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

योगी सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले निलंबित आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार की पत्नी प्रिया सिंह पहली बार मीडिया के सामने आईं हैं. उन्होंने आईपीएस हिमांशु कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रिया सिंह ने बताया कि उन्हें शादी के दूसरे दिन ही पता चल गया था कि हिमांशु के किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध हैं.

निलंबित आईपीएस हिमांशु कुमार की पत्नी प्रिया सिंह यहीं नहीं रूकी. उन्होंने बताया, हिमांशु अक्सर उनसे झूठ बोलकर उस लड़की के साथ घूमता था. इसका विरोध करने पर वह उनसे मारपीट पर उतारू हो जाता था. प्रिया सिंह की मानें तो हिमांशु की इन्हीं हरकतों की वजह से वह अपने माता-पिता के घर वापस आ गईं थीं.

Advertisement

ड्यूटी के बहाने रात-रात भर रहता था बाहर
प्रिया सिंह ने बताया कि हिमांशु अपने माता-पिता के दबाव में आकर उन्हें वापस घर तो ले आया लेकिन इसके बावजूद उसने उस लड़की से मिलना जारी रखा. प्रिया का कहना है कि ड्यूटी और कॉंबिंग करने का बहाना बनाकर हिमांशु रात-रात भर बाहर रहता था. प्रिया ने बताया, उन्होंने अपने सास-ससुर से भी हिमांशु की शिकायत की लेकिन उन लोगों ने भी उन्हें चुप करवा दिया.

अखिलेश सरकार से भी लगाई थी न्याय की गुहार
प्रिया सिंह आगे कहती हैं कि उन्होंने इस बाबत अखिलेश सरकार से भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. प्रिया कहती है कि शादी के दौरान उनके पिता ने हिमांशु के परिवार को दहेज में करोड़ों की जमीन और मोटी रकम दी थी. प्रिया सिंह ने आरोप लगाया कि हिमांशु ने पैसों के लिए उनसे शादी की थी.

Advertisement

जमीन अपने नाम होने के बाद शादी के लिए हुआ राजी
प्रिया सिंह की मानें तो उनके पिता ने जब पटना के पॉश इलाके में 8 करोड़ रुपये की जमीन हिमांशु के नाम की, तब वह शादी के लिए राजी हुआ था. प्रिया सिंह हिमांशु कुमार से पूछती है कि जब वह उस लड़की से प्यार करता था तो उसने उनसे शादी करके उनकी जिंदगी क्यों खराब की.

IPS हिमांशु कुमार पर दर्ज है दहेज उत्पीड़न का केस
बताते चलें कि साल 2014 में आईपीएस हिमांशु कुमार ने पटना निवासी प्रिया सिंह से शादी की थी. दोनों के तलाक का केस कोर्ट में लंबित है. वहीं प्रिया सिंह ने हिमांशु के परिवार पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. निचली अदालत और पटना हाई कोर्ट हिमांशु कुमार की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर चुका है. हाल ही में यूपी में योगी सरकार बनने के बाद सरकार के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement