लखनऊ: सगी बहनों की हत्या का खुलासा, पूर्व प्रेमी हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. सेवानिवृत्त सेनाकर्मी एलबी सिंह के घर में घुसकर उनकी दोनों बेटियों आरती और अंतिमा की गला रेत हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त माता-पिता कमांड अस्पताल गए थे.

Advertisement
हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. सेवानिवृत्त सेनाकर्मी एलबी सिंह के घर में घुसकर उनकी दोनों बेटियों आरती और अंतिमा की गला रेत हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त माता-पिता कमांड अस्पताल गए थे.

पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने बताया कि पारा क्षेत्र स्थित राम विहार कॉलोनी में कल सेवानिवृत्त फौजी के घर में घुसकर सगी बहनों आरती (24) और अंतिमा (17) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पड़ोसी सौरव शर्मा (24) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि सौरव का आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. इसी बीच आरती की नजदीकी किसी और युवक से हो गई थी. इसे लेकर सौरव इस कदर नाराज था कि उसने आखिरकार आरती की हत्या का फैसला कर लिया. उसने घर की रेकी की थी.

बताया जा रहा है कि जब आरती के माता-पिता घर से बाहर गए, तो वह मंगलवार को उसके घर में घुस गया. उसने लोहे की कैंची से वारदात को अंजाम दे दिया. सौरव संभवत: अंतिमा की जान नहीं लेना चाहता था, लेकिन बीच-बचाव की कोशिश में उसकी भी हत्या हो गई. मालूम हो कि घर लौटने पर मां-बाप ने रसोई में दोनों बेटियों के खून से लथपथ शव पाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement