महिला की हत्या, ससुरालवाले गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में गोलीबारी की घटना में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने महिला के पति और उसकी सास को हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
हत्या के संदेह में गिरफ्तार हत्या के संदेह में गिरफ्तार

मुकेश कुमार / IANS

  • जम्मू,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में गोलीबारी की घटना में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने महिला के पति और उसकी सास को हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मलिककोटे गांव की स्थानीय निवासी जागो देवी को गोली लगी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गईं. उसके बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. शुरुआत में पति और सास-ससुर ने कहा कि उसने आत्महत्या की है.

पुलिस ने बताया कि इस घटना की जब जांच की गई तो पता चला कि ये हत्या हो सकती है. इसके बाद शक के आधार पर मृतक महिला के पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement