बिहार: अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोन नदी के किनारे कोचाढ बालू घाट के समीप छापा मारकर एक अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया. यहां से तीन देसी पिस्तौल, मशीन और औजार बरामद किए गए हैं.

Advertisement
अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़

मुकेश कुमार / IANS

  • औरंगाबाद,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

बिहार के औरंगाबाद के बारून थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया. यहां से पुलिस ने कई अवैध हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोन नदी के किनारे कोचाढ बालू घाट के समीप छापा मारकर एक अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया. यहां से तीन देसी पिस्तौल, मशीन और औजार बरामद किए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान औरंगाबाद निवासी भोला साव, भरत पासवान और झारखंड के गढ़वा निवासी संजय विश्वकर्मा के रूप में की गई है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement