दिल्ली: गिरफ्त में अवैध हथियारों का तस्कर, 20 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के पास से 20 अवैध पिस्टल और 50 गोलियां बरामद की हैं.

Advertisement
बरामद पिस्टल बरामद पिस्टल

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

  • पुलिस ने बरामद किए 20 अवैध पिस्टल
  • पकड़ में आए तस्कर का नाम है साजिद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के पास से 20 अवैध पिस्टल और 50 गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने गैंग के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए तस्कर का नाम साजिद है. साजिद राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स दिल्ली और आसपास के इलाकों के बदमाशों को हथियार बेच रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तस्कर को दबोचने के लिए एक टीम बनाई.

पुलिस टीम को अपने मुखबिरों के जरिए जानकारी मिली कि एक शख्स तालकटोरा पार्क के गोल चक्कर के पास हथियारों की डिलिवरी करने आने वाला है. इसके बाद पुलिस की टीम ने तालकटोरा पार्क के पास अपनी टीम को तैनात कर दिया.

जैसे ही साजिद तालकटोरा पार्क के पास पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया. जब पुलिस ने साजिद के बैग को चेक किया उसमें से 20 पिस्टल और 50 गोलियां मिलीं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर साजिद को गिरफ्तार कर लिया. साजिद के साथ पूछताछ में पता लगा कि वो पिछले तीन सालों से अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त था.

Advertisement

पहले साजिद ट्रक चलाया करता था, इसके बाद इसने धार इलाके में एक ढाबा खोला, ढाबे पे ही साजिद की मुलाकात उन हथियार के तस्करों से हुई जो मध्य प्रदेश से हथियार पहले मेवात लेकर आते हैं फिर उसे आगे दिल्ली और आस पास के इलाकों में बेच देते हैं. साजिद ने भी फिर अपना ढाबा बंद किया और अवैध हथियार की तस्करी करने लगा. पुलिस अब इससे ये पता लगा रही है कि साजिद ने दिल्ली ने किन लोगों को हथियार बेचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement