यूपी की जेलों में अगर दोहराया गया भोपाल एनकाउंटर केस तो डीआईजी पर गिरेगी गाज, होंगे सस्पेंड

भोपाल एनकाउंटर केस के बाद तिहाड़ समेत कई राज्यों की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने भी इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. कारागार मंत्री रामू वालिया का कहना है कि अगर राज्य की जेल में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए डीआईजी जिम्मेदार होंगे और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement
यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया

राहुल सिंह / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

भोपाल एनकाउंटर केस के बाद तिहाड़ समेत कई राज्यों की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने भी इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. कारागार मंत्री रामू वालिया का कहना है कि अगर राज्य की जेल में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए डीआईजी जिम्मेदार होंगे और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement

भोपाल में सिमी के आतंकियों के जेल से फरार होने और उनके एनकाउंटर के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है. एहतियातन उत्तर प्रदेश की सभी जेलों की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर यूपी की जेलों में कोई भी घटना घटित होती है तो, उसके लिए डीआईजी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.

मंत्री रामू वालिया ने आगे कहा कि जेलों के भीतर चल रही गतिविधियों पर हमारी नजर है. कारागार मंत्री रामू वालिया फंडिंग को लेकर सरकारी मशीनरी को दोषी मान रहे हैं, जिसे लेकर उनका कहना है कि कुछ अधिकारियों के चलते योजनाएं अधर में रहती है. साथ ही कारागार मंत्री प्रदेश की जेलों की बदहाल व्यवस्था को भी जल्द सुधारने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement

मंत्री रामू वालिया का कहना है कि जेल में कैदियों की स्थिति को बेहतर बनाया जाए, इसके लिए नई जेलों का निर्माण भी कराया जा रहा है. फिलहाल उन्होंने पूरी स्थिति पर नियंत्रण की बात कहते हुए यूपी की जेलों को काफी सुरक्षित बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement