हैदराबाद पुलिस ने 35 मिनट में ऐसे किया गैंगरेप के आरोपियों को ढेर

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि किस तरह डॉ दिशा के चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया. यह एनकाउंटर सूरज निकलने से पहले सुबह 5:40 बजे से  6:15 बजे के बीच किया गया.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग (Coutesy- PTI) एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग (Coutesy- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

  • शुक्रवार सुबह 5:40 से 6:15 बजे के बीच किया गया एनकाउंटर
  • एनकाउंटर में 2 पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर दिशा से गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने के चार आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. शुक्रवार को साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि किस तरह डॉ दिशा के चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया. यह एनकाउंटर सूरज निकलने से पहले सुबह 5:40 बजे से  6:15 बजे के बीच किया गया.

Advertisement

पुलिस ने 35 मिनट की कार्रवाई में डॉ दिशा के आरोपियों को ढेर कर दिया. पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया. इस दौरान पुलिस की टीम में सिर्फ 10 पुलिसकर्मी थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को क्राइम सीन पर लाया गया था, ताकि महिला डॉक्टर दिशा का मोबाइल, पर्स और दूसरा सामान बरामद किया जा सके.

पुलिस का दावा है कि जब क्राइम सीन रिक्रिएट किया जा रहा था, तभी आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर पत्थरों से हमला किया और 2 हथियार छीन लिए. इसके बाद आरोपी फायरिंग करने लगे. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. इस दौरान 2 पुलिसवालों के सिर में चोट लगी है.

पुलिस का यह भी कहना है कि हथियार छीनकर भाग रहे आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और पुलिस पर हमला करने लगे. डॉ दिशा के चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुटा कोर्ट के आदेश से पुलिस रिमांड पर भेजे गए थे.

Advertisement

जब शुक्रवार को चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मार गिराने की खबर आई, तो हैदराबाद में खलबली मच गई. मुठभेड़ की जगह लोगों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने सवाल उठाए. अब इस एनकाउंटर को लेकर तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या पुलिस ही कानून और पुलिस ही अदालत है? क्या पुलिस के एनकाउंटर करने का तरीका सही है?

कल तक महिला डॉक्टर दिशा से गैंगरेप और हत्या के मामले में इंसाफ कब का सवाल था और बेटियों की सुरक्षा का सवाल था, लेकिन अब पहले से ज्यादा बड़ा सवाल है न्याय व्यवस्था का, संविधान का और लोकतंत्र का. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पुलिस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं.

क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि हैदराबाद के शमशाबाद टोल प्लाजा के पास 27 नवंबर को डॉक्टर दिशा अपनी स्कूटी पार्क करके अस्पताल गई थीं, लेकिन जब वापस लौटीं, तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी. इसके बाद डॉक्टर दिशा ने अपनी बहन को फोन किया था और फिर फोन कट गया था. इसके बाद अगले दिन पुलिस को डॉ दिशा का जला हुआ शव बरामद हुआ था.

डॉ दिशा के साथ गैंगरेप किया गया था और फिर हत्या करके उनके शव को जला दिया गया था. इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने मामले में इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार सुबह तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों को उसी स्थान पर ढेर कर दिया गया, जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के शमशाबाद टोल प्लाजा के पास डॉक्टर दिशा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया था और हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement