चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली शहर में एक कार की डिकी में रखे सूटकेस से एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. यह मामला शनिवार रात के करीब एक बजे का है. एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने फोन करके पुलिस को सूचना दी कि दो महिलाएं और कुछ आदमी कार की डिकी में छिपाकर लाश ठिकाने लगाने की फिराक में हैं.
इसके बाद पंजाब पुलिस ने मोहाली के फेज तीन के हाउस नंबर 116 में दबिश दी. वहां बीएमडब्लू कार की डिकी से लाश बरामद कर ली. इस बीच आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. मृतक की पहचान एकम ढिल्लों के रूप में हुई है. उसने 15 दिन पहले ये घर किराए पर लिया था. वह यहां अपने दो बच्चों और पत्नी सीरत कौर के साथ रहते थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की रात को सीरत कौर और एकम के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई. इस पर सीरत ने रिवॉल्वर से गोली चला कर पति को मौत के घाट उतार दिया. अपने भाई विनय प्रताप बराड और मां जसविंदर कौर की सहायता से एकम की लाश को सूटकेस में पैक किया. सीढ़ियों से घसीट कर कार की डिकी में रखने लगे.
बताया जा रहा है कि लाश भारी होने की वजह से उन्हें सामने से गुजर रहे एक ऑटो चालक से मदद लेनी पड़ी. ऑटो चालक ने जब सूटकेस डिकी में रखा तो, उसके हाथ में खून लगा. वह डर गया. उसने चुपचाप पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस वहां पहुंचे, इस बीच आरोपी कोई बहाना बना कर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए.
एसएचओ बलजीनदर सिंह पन्नू ने बताया कि सीरत कौर, उसकी मां और भाई के खिलाफ एकम ढिल्लों की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. तीनों आरोपियों की धर-पकड़ के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं. तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक हत्या के सही कारणों का पता नही चल पाया है.
मुकेश कुमार