दिल्लीः पत्नी पर था शक तो उतार दिया मौत के घाट

दिल्ली में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद को भी उसी चाकू से घायल कर लिया.

Advertisement
दिल्ली के बिंदापुर इलाके की घटना दिल्ली के बिंदापुर इलाके की घटना

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

दिल्ली में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद को भी उसी चाकू से घायल कर लिया. फिलहाल आरोपी पति अस्पताल में भर्ती है.

घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके की है. आरोपी पति का नाम प्रेम सिंह है. हत्या की वजह शक करना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम सिंह अपनी पत्नी सुमन पर काफी शक करता था. इसी बात पर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हुआ करता था.

Advertisement

रविवार को भी प्रेम सिंह का सुमन के साथ किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ. इस बार प्रेम सिंह काफी गुस्से में था. उसी दौरान प्रेम सिंह ने चाकू उठाकर सुमन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. सुमन की चीख-पुकार सुन घर में आया एक पड़ोसी अंदर का मंजर देख सन्न रह गया.

सुमन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद प्रेम सिंह ने उसी चाकू से खुद को भी मारने की कोशिश की. फिलहाल प्रेम सिंह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की माने तो आरोपी प्रेम सिंह पत्नी सुमन के चरित्र पर काफी शक करता था. जिसके कारण दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

बता दें कि दोनों के दो बच्चे भी हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले प्रेम सिंह दोनों बच्चों को अपने किसी रिश्तेदार के यहां छोड़ आया था. बहरहाल शक की मामूली चिंगारी ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement