बेटे की चाहत में करने चला था दूसरी शादी, पहुंचा हवालात

वो दोबारा दूल्हा बनने की तैयारी में था, लेकिन पहली पत्नी की सूझबूझ से अब हवालात की हवा खा रहा है. उसके उपर बेटे का बाप बनने का भूत सवार था, इसलिए दूसरी शादी करके बेटा पाना चाहता था. यह मामला बिहार के गया जिले के मानपुर इलाके के लखीबाग का है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बिहार के गया जिले का मामला बिहार के गया जिले का मामला

मुकेश कुमार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

वो दोबारा दूल्हा बनने की तैयारी में था, लेकिन पहली पत्नी की सूझबूझ से अब हवालात की हवा खा रहा है. उसके उपर बेटे का बाप बनने का भूत सवार था, इसलिए दूसरी शादी करके बेटा पाना चाहता था. यह मामला बिहार के गया जिले के मानपुर इलाके के लखीबाग का है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गया के मानपुर इलाके के लखीबाग का रहने वाला ब्रजेश कुमार दुल्हे का सेहरा बांध कर विष्णुपद मंदिर में दूसरी शादी के फेरे लेने ही वाला था कि अचानक पहली पत्नी पुलिस के साथ पहुंच गई. 45 वर्षीय ब्रजेश की पहली शादी 2002 में सुधा देवी के साथ हुई थी. उससे एक 9 साल की बेटी संजना है.

पत्नी सुधा का आरोप है कि बेटे के चाहत में ब्रजेश ने दो बार गर्भपात भी कराया, क्योंकि अल्ट्रासाउंड से पता चला कि वो बेटियां थी. बेटे के लिए बार-बार उसे प्रताड़ित किया जाता था. बेटा न होने का ताना भी दिया जाता था. कई बार गर्भपात होने से वो मां बनने के काबिल नहीं रही. पेशे से ठेकेदार ब्रजेश दूसरी शादी की धमकी भी देता था.

आरोप है कि ब्रजेश ने शादी की पूरी तैयारी गुपचुप तरीके से की ताकि कानों कान किसी को खबर न लगे. लेकिन पहली पत्नी को इसका पता चल गया और शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई. उधर दूसरी दुल्हन बनने वाली लड़की अपने परिवार के साथ फरार हो गई. पुलिस ने ब्रजेश के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement