यूपी के फतेहपुर में घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली. पत्नी को बचाने आया पति भी झुलस गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. उसकी मौत की खबर सुनते ही पति ने फांसी लगा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के सकुराबाद गांव के रहने वाले मनीराम का अपनी पत्नी राम प्यारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद रामप्यारी ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा लिया. पत्नी की आवाज सुनकर उसको बचाने दौड़ा मनीराम भी झुलस गया. परिजनों ने दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
पत्नी की मौत का लगा सदमा
बुरी तरह झुलसी रामप्यारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह बात जब मनीराम को पता चली तो उसे अपनी पत्नी की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उसने अस्पताल के वार्ड में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. अस्पताल में फांसी में लटका शव देख जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया.
घर पर अकेले थे पति-पत्नी
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पति-पत्नी घर पर अकेले थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने खुद को आग लगा लिया. इसके बाद पति ने भी अस्पताल में फांसी लगा ली. इस मामले की जांच की जा रही है.
मुकेश कुमार