दिल्लीः अवैध संबंध के शक में पत्नी के सिर पर मारा फावड़ा, हुई मौत

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके में एक बोरे में बंद महिला की खून से लथपथ लाश मिली. घटना से बाद से मृतका का पति फरार चल रहा था. पुलिस ने तीन टीम गठित की और हत्यारे पति को महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
अवैध संबंध के शक में अनीस ने नरगिस की हत्या कर दी अवैध संबंध के शक में अनीस ने नरगिस की हत्या कर दी

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके में एक बोरे में बंद महिला की खून से लथपथ लाश मिली. घटना से बाद से मृतका का पति फरार चल रहा था. पुलिस ने तीन टीम गठित की और हत्यारे पति को महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

मृतका का नाम नरगिस था. पुलिस ने बताया कि अनीस (34 वर्ष) ने अवैध संबंधों के शक के चलते नरगिस की हत्या की है. अनीस और नरगिस के तीन बच्चे हैं. इलाके के लोगों की मानें तो आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. गुरूवार रात एक बार फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

Advertisement

तैश में आकर अनीस ने नरगिस के सिर पर फावड़ा मार दिया. नरगिस की मौके पर ही मौत हो गई. नरगिस की मौत से घबराए अनीस ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक बोरे में बंद किया और फेंकने के लिए घर से निकल पड़ा. बोरे से टपकते खून की वजह से कुत्ते अनीस के पीछे लग गए.

जिसके बाद पकड़े जाने के डर से अनीस घर से कुछ ही दूरी पर लाश को फेंककर वहां से फरार हो गया. शुक्रवार सुबह राहगीरों ने बोरे में बंद लाश देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. नेब सराय थाना पुलिस ने फौरन महिला की शिनाख्त करते हुए छानबीन शुरू की. महज कुछ घंटों में ही पुलिस ने हत्यारे पति को अरेस्ट कर लिया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अनीस की निशानदेही पर पुलिस ने फावड़ा भी जब्त कर लिया है. पुलिस की एक टीम अनीस से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement