बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

डब्लू कई बार विवेक और उसके परिजनों की गैर मौजूदगी में सुषमा के घर भी आ चुका था. सुषमा की इस करतूत का पता उसके पति को चल गया. जिसके बाद विवेक अपनी बीवी के ऊपर कड़ा पहरा देने लगा. विवेक की वजह से सुषमा अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी.

Advertisement
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

राहुल सिंह

  • गोरखपुर,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

यूपी के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे प्रेमी को रास्ते में ही गश्त कर रही पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना गोरखपुर के कैंट थाना स्थित विशुनपुरा इलाके की है. मृतक विवेक प्रताप सिंह की शादी सुषमा सिंह से हुई थी. परिजनों ने बताया, विवेक की पत्नी सुषमा सिंह का शादी से पहले डब्लू नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. शादी के बाद भी डब्लू अक्सर उनकी कॉलोनी में आता-जाता रहता था.

इतना ही नहीं, डब्लू कई बार विवेक और उसके परिजनों की गैर मौजूदगी में सुषमा के घर भी आ चुका था. सुषमा की इस करतूत का पता उसके पति को चल गया. जिसके बाद विवेक अपनी बीवी के ऊपर कड़ा पहरा देने लगा. विवेक की वजह से सुषमा अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी.

प्यार में पड़ रहे पति के खलल से बौखलाई सुषमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन डब्लू अपने गांव के सोनू तेली, राधेश्याम सिंह और अनिल मौर्या के साथ सुषमा के घर पहुंच गया. सुषमा की रजामंदी से वह तीनों उसके घर में दाखिल हुए.

Advertisement

जिसके बाद सुषमा की मदद से आरोपी विवेक के कमरे में जा पहुंचे. प्यार में पागल हो चुके सुषमा और डब्लू ने विवेक की ईंटों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. घर में हो रही इस खौफनाक वारदात के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद डब्लू शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार से निकल गया.

अचानक इलाके में गश्त कर रही पुलिस की उन पर नजर पड़ गई. पुलिस को देख आरोपी घबरा गए और वहां से भागने लगे. पुलिस का शक गहरा गया और उन्होंने गाड़ी का पीछा कर सभी को धर दबोचा. कार से लाश मिलते ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने सुषमा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement