आंध्र प्रदेश के कुरनूल में चोरी का एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप बेशक हैरान रह जाएंगे. दरअसल कुरनूल स्थित श्रीशैलम मंदिर में घुसे चोर दानपात्र में रखे रुपये-पैसों को छोड़कर वहां रखे बालों से भरे बैग चुरा कर ले गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
कुरनूल स्थित श्रीशैलम मंदिर या श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. दरअसल बुधवार रात तीन नकाबपोश चोर मंदिर में दाखिल हुए. चोर सीधे मंदिर के स्टोर रुम की ओर बढ़े, जहां श्रद्धालुओं के बाल रखे जाते हैं. बताते चलें कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने बालों का भी दान करते हैं.
स्टोर रुम में घुसते ही चोर बालों से भरे सात बैगों को चुरा कर वहां से फरार हो गए. चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने बाल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. मंदिर प्रशासन की माने तो चोरी किए गए बालों की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये है.
कुरनूल के एसपी रविकृष्ण ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. एसपी की माने तो मंदिर प्रशासन के किसी शख्स ने चोरों की मदद की है. फिलहाल पुलिस मंदिर प्रशासन के स्टॉफ से पूछताछ कर रही है. इस दौरान एसपी रविकृष्ण ने जल्द इस केस का खुलासा करने की बात कही.
आशीष पांडेय / राहुल सिंह