झूठी शान के नाम मां-बाप ने ली गर्भवती बेटी की जान

तमिलनाडु के अरियालुर में झूठी शान के नाम पर हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इसमें परिवार की इच्छाओं के खिलाफ अपने प्रेमी से विवाह करने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला की उसके माता-पिता ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
तमिलनाडु के अरियालुर में हुई वारदात तमिलनाडु के अरियालुर में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • अरियालुर,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

तमिलनाडु के अरियालुर में झूठी शान के नाम पर हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इसमें परिवार की इच्छाओं के खिलाफ अपने प्रेमी से विवाह करने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला की उसके माता-पिता ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. 2008 में उन्होंने लड़की के माता-पिता के विरोध के बावजूद शादी कर ली. हालांकि माता-पिता ने लड़की को खोज लिया और उसे वापस आने पर मजबूर किया. इसके बाद में उसकी शादी किसी और लड़के से करा दी. लेकिन लड़की पहले पति के पास वापस जाकर साथ रहने लगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सात महीने पहले वह गर्भवती हो गयी. पूरे घटनाक्रम से नाराज लड़की के माता-पिता पोनपराप्पी पहुंचे. लड़की से गर्भ गिराकर वापस चलने को कहने लगे. जब लड़की नहीं मानी तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को शक है कि यह झूठी शान के नाम पर हत्या का केस हो सकता है.

पुलिस ने बताया कि जिले के पोनपराप्पी गांव में सात माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लड़की के पहले पति की तहरीर के आधार पर आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement