एक लाख रुपये के नए नोट के साथ हिस्ट्रीशीटर बाबा पठान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर बाबा पठान को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाख पांच हजार नौ सौ रुपये, कई एटीएम और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं. बरामद हुए सभी नोट 2000 और 500 रुपये के हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
दिल्ली और यूपी से दो बदमाश गिरफ्तार दिल्ली और यूपी से दो बदमाश गिरफ्तार

मुकेश कुमार / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर बाबा पठान को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाख पांच हजार नौ सौ रुपये, कई एटीएम और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं. बरामद हुए सभी नोट 2000 और 500 रुपये के हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जीआरपी एसपी ने बताया कि सीतापुर निवासी सुएब खान उर्फ बाबा पठान पर गैंगस्टर समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उसे चारबाग से गिरफ्तार किया गया है. हिस्ट्रीशीटर की सियासी पहुंच और पुलिस विभाग में तैनात रिश्तेदारों के चलते उसे पकड़ना मुश्किल था. उसके तीन साथियों को पकड़ने के लिए दबिश जारी है.

Advertisement

कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इस लुटेरे का गिरोह बसों में लूट के 100 से अधिक मामलों में शामिल था. पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने कहा कि 30 वर्षीय विनोद कुमार को एक पुलिस कांस्टेबल के साथ लूट करने के मामले में रविवार को पकड़ा गया.

बस में किया था हमला
उन्होंने बताया कि विनोद ने 23 दिसंबर की सुबह पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला भी किया था. पीडि़त अजित सिंह ने वसंत विहार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे एक बस में दो व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. अजित मुनिरका में उस बस में चढ़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement