हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आदित्य गिरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. कथित तौर पर फोन सऊदी अरब से किया गया था. महंत आदित्य गिरी ने इस मामले में नोएडा सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
महंत आदित्य गिरी रविवार रात तकरीबन 1:30 बजे धमकी मिली. धमकी देने वाला शख्स सऊदी अरब के अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा था. धमकी देने वाले शख्स ने महंत को धमकाते हुए कहा कि, 'अगर तुमने हिंदुत्व पर बोलना नहीं छोड़ा तो तुम्हें वहीं आकर मार दूंगा.'
महंत आदित्य गिरी ने सोमवार को नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आदित्य गिरी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने दिए गए नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है. बता दें कि महंत आदित्य गिरी हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा से ताल्लुक रखते हैं. वह पिछले कई वर्षों से सलारपुर खादर स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत हैं.
राहुल सिंह