गिरफ्तारी के बाद और भी मुश्किल में फंसे बाहुबली नेता अतीक अहमद

यूपी के फूलपुर से पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें अन्य मामलों में मिली सभी जमानते रद्द करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अतीक अहमद पर 83 मामले दर्ज हैं, जिनमें 45 मामले गंभीर अपराध के हैं.

Advertisement
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

यूपी के फूलपुर से पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें अन्य मामलों में मिली सभी जमानते रद्द करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अतीक अहमद पर 83 मामले दर्ज हैं, जिनमें 45 मामले गंभीर अपराध के हैं.

अतीक अहमद ने नैनी के शियाट्स मामले में पिछले दिनों पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया. इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अतीक की जमानत रद्द करने के निर्देश देते हुए शियाट्स मामले की जांच इलाहाबाद के एसपी (क्राइम) को सौंप दी है.

Advertisement

बताते चलें कि 14 दिसंबर 2016 को शियाट्स से निष्कासित दो छात्रों का निलंबन वापस कराने गए अतीक अहमद ने शिक्षकों और कर्मचारियों से मारपीट की थी. इस घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement