दिल्ली: गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग, 1 की मौत

व्यक्ति की मौत धुएं के चलते दम घुटने से हुई. आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है.

Advertisement
आग बुझाने में लगे 5 दमकल आग बुझाने में लगे 5 दमकल

पुनीत शर्मा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम होलसेल मार्केट करोल बाग स्थित एक गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार को तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.

सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति की मौत धुएं के चलते दम घुटने से हुई. आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है. गौरतलब है कि करोल बाग का पूरा इलाका होलसेल मार्केट का इलाका है और कपड़ों की होलसेल मंडी भी इसी इलाके में है.

Advertisement

करोल बाग में हुए इस अग्निकांड के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है कि आग किस कारण से लगी. अग्निकांड को लेकर शेष जानकारियों का अभी इंतजार है.

बताते चलें कि दिल्ली के ही बवाना इलाके में 20 जनवरी को एक फैक्ट्री में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी. फैक्ट्री के दो मालिकों में से एक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में पता चला था कि फैक्ट्री में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था.

बवाना अग्निकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. हादसे की शिकार एक मृतक सोनी की मां का कहना था कि इसमें 18 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में उनकी बेटी का अजन्मा बच्चा भी शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement