इंडिगो फ्लाइट में महिला से हेड कांस्टेबल ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

मामला 4 मई का है. पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 32 साल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उसे अब जमानत मिल चुकी है.

Advertisement
आरोपी हेड कांस्टेबल को मिल चुकी है जमानत आरोपी हेड कांस्टेबल को मिल चुकी है जमानत

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

गोवा की इंडिगो फ्लाइट में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के एक हेड कांस्टेबल के महिला यात्री से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

4 मई का है मामला
मामला 4 मई का है. पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 32 साल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उसे अब जमानत मिल चुकी है.

Advertisement

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
बता दें, फ्लाइट में छेड़छाड़ का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले एक फ्लाइट में पायलट ने महिला क्रू मेंबर को कॉकपिट पर बैठा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement