हरियाणाः बिहार से लाई गई प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा सिरसा में बरामद, 1 गिरफ्तार

हरियाणा में पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया है जिसमें टर्मिनेशन आफ प्रेगनैंसी (एमटीपी) किट भी शामिल है. पकड़े गए आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह यह प्रतिबंधित दवा बिहार से लाता था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • सिरसा,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

हरियाणा पुलिस ने सिरसा के थेहड़ मोहल्ला में मारे गए छापे के दौरान 210 मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनैंसी (एमटीपी) किट सहित प्रतिबंधित दवाओं का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है.

पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाओं और एमटीपी किट रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. अपराध जांच एजेंसी की एक टीम चैकिंग के दौरान शहर के भगत सिंह चैक पर मौजूद थी.

Advertisement

इसी दौरान आरोपी स्कूटी पर सवार होकर आया, जिसकी शक के आधार पर तलाशी लेने पर नशीली दवाइयां बरामद हुई.

काबू किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने काफी मात्रा में नशीली दवाइयां वार्ड नंबर 22 थेहड़ मोहल्ला के एक मकान में स्टॉक कर रखा है. पुलिस ने थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र में उक्त स्थान पर दबिश दी और मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया.

सूचना पाकर स्वयं पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर भी पहुंचे. पुलिस ने 20,720 नशीली प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल, 1,200 नशीली प्रतिबंधित गोलिया, 408 नशीले इंजेक्शन, 3,402 ऑक्सिटोशन इंजेक्शन और 210 एमटीपी किट बरामद की.

अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि वह बिहार के गया से इन किटों और प्रतिबंधित दवाओं को लाता था. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शेखरचंद उर्फ शेखर निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है.

Advertisement

आरोपी के खिलाफ इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट और ड्रग-कॉस्मेटिक की विभिन्न धाराओं के तहत शहर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान नशीली दवाइयों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने 'प्रबल प्रहर' के माध्यम से नशीली दवाइयों के खिलाफ जिला में चलाए जा रहे अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नशे के खिलाफ आगे आएं और इस बुराई को दूर करने में पुलिस की मदद करें.

एक अन्य मामले में, अपराध जांच एजेंसी डबवाली की एक टीम ने ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों को 17 किलो चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार निवासी वार्ड नंबर 4 डबवाली और रमेश निवासी नवां जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम-पता मालूम कर इस संबंध में थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement