बाउंसर से लिया पंगा और पहुंच गए सलाखों के पीछे

सायबर सिटी गुड़गांव में लूटपाट और रेप की कोशिश का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टैक्सी ड्राइवर और उसके दोस्त ने बंदूक की नोक पर दो युवतियों को लूटने के बाद उनके साथ रेप की कोशिश की.

Advertisement
हरियाणा के गुड़गांव की घटना हरियाणा के गुड़गांव की घटना

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • गुड़गांव,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

सायबर सिटी गुड़गांव में लूटपाट और रेप की कोशिश का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टैक्सी ड्राइवर और उसके दोस्त ने बंदूक की नोक पर दो युवतियों को लूटने के बाद उनके साथ रेप की कोशिश की. दोनों युवतियों ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Advertisement

मामला गुड़गांव के सेक्टर-45 का है. दोनों युवतियां यहां स्थित एक निजी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर बाउंसर काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक, रोज की तरह दोनों ने अपनी नाइट शिफ्ट पूरी करके सुबह 5 बजे घर जाने के लिए टैक्सी बुक की. टैक्सी में ड्राइवर के अलावा उसका एक दोस्त भी बैठा हुआ था.

गाड़ी कुछ दूर पहुंची ही थी कि ड्राइवर के दोस्त ने बंदूक निकाल ली और चलती गाड़ी में दोनों युवतियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने लगा. लूटपाट के बाद आरोपी ने गन प्वॉइंट पर उनके साथ रेप करने की भी कोशिश की. दोनों युवतियों ने फौरन हिम्मत दिखाई और टैक्सी चला रहे ड्राइवर पर हमला कर दिया.

युवतियों के हमले में टैक्सी का संतुलन बिगड़ा और टैक्सी डिवाइडर से टकरा गई. हादसा होते ही ड्राइवर मौके से भाग निकला लेकिन उसके दोस्त को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. पीड़ित युवतियों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूटपाट, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, रेप की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement