युवक को घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर चाकू गोदकर की हत्या

हत्या के बाद विशाल का शव सिविल अस्पताल में स्कूटी पर छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

  • सिविल अस्पताल में स्कूटी पर मिला शव
  • पुलिस हिरासत में दोस्त, हो रही पूछताछ
  • एसीपी ने कहा, लेन-देन के विवाद में हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर है. फरीदाबाद में दोस्तों ने ही युवक को घर से बुलाकर चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हत्या के पीछे रुपये के लेन-देन को वजह बताया जा रहा है.

Advertisement

घटना शुक्रवार रात की है. बताया जाता है कि हत्या कल्पना चावला सिटी पार्क में की गई. हत्या के बाद विशाल का शव सिविल अस्पताल में स्कूटी पर छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मृतक विशाल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी का निवासी था. हत्या से पहले मृतक विशाल के दोस्तों ने उसके साथ एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की. परिजनों ने विशाल को घर से बुलाकर ले गए दोस्तों पर हत्या का शक जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर उसे बुलाकर ले जाने वाले उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसीपी बोले, पैसे के लेनदेन में हुई हत्या

बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी पूछताछ में यही मालूम चल सका है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. एसीपी ने कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही विशाल की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement