गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

ये वारदात शनिवार शाम के तकरीबन 6 बज कर 35 मिनट पर फरुखनगर इलाके के झुण्डसराय गांव की है. 22 साल का यतिन हर रोज की तरह दूध बेचने के लिए घर से निकला था, लेकिन जैसे ही झुण्डसराय पहुंचा तो पहले से घात लगाए 2 बाइक सवार 3 युवकों ने यतिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement
फरुखनगर में एक शख्स की हत्या (फोटो- पुनीत शर्मा) फरुखनगर में एक शख्स की हत्या (फोटो- पुनीत शर्मा)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में बदमाशों ने 22 साल के एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम यतिन है और वो दूध बेचने का काम करता था. वहीं इस मामले में परिजनों की मानें तो यतिन की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी वो कौन बदमाश थे जिन्होंने एक के बाद एक 4 से 5 गोलियां मारकर यतिन को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Advertisement

ये वारदात शनिवार शाम के तकरीबन 6 बज कर 35 मिनट पर फरुखनगर इलाके के झुण्डसराय गांव की है. 22 साल का यतिन हर रोज की तरह दूध बेचने के लिए घर से निकला था, लेकिन जैसे ही झुण्डसराय पहुंचा तो पहले से घात लगाए 2 बाइक सवार 3 युवकों ने यतिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें से यतिन को करीब 4 गोलियां लगीं. उसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान यतिन की मौत हो गई.  

वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement