फरीदाबाद: बच्चा चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और लहूलुहान कर दिया.

Advertisement
आरोपी युवक की होती पिटाई (फोटो) आरोपी युवक की होती पिटाई (फोटो)

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

  • फरीदाबाद में बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई
  • युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल
  • जिस युवक की पिटाई की गई वह भिखारी है

हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और लहूलुहान कर दिया.

घटना फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की है. लेकिन पुलिस ने ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून अपने हाथ में न लें. अगर कुछ ऐसा सामने आता है तो कृपया इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो ऐसा करने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बच्चा चोरी के इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. जब इस वायरल वीडियो के बारे में फरीदाबाद पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में अभी तक बच्चा चोरी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिस युवक की पिटाई हो रही है वह एक भिखारी है.

वहीं इस मामले में पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी इस तरह की अफवाह न फैलाए और कानून को हाथ में न लें. यदि किसी पर कोई शक होता है तो कृपया पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें. यदि कोई अफवाह फैलाता हुआ या कानून हाथ में लेता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement