नौकरी मांगने आई लड़की से छेड़छाड़, HR मैनेजर गिरफ्तार

नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई एक लड़की का मोबाइल नंबर यह कहकर मांग लिया कि वह उसे सेलेक्शन के बारे में बताएगा.

Advertisement
आरोपी HR मैनेजर आरोपी HR मैनेजर

आशीष पांडेय / आशुतोष कुमार मौर्य

  • हैदराबाद,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

लड़की की मजबूरी का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. मामला हैदराबाद का है और इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी कर नौकरी की तलाश में एक प्रतिष्ठित कंपनी पहुंचीं पीड़िता के साथ कंपनी के HR मैनेजर ने छेड़छाड़ की. महिला पुलिस ने टीम ने आरोपी HR मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी 32 वर्षीय बी. नरेंद्र सिंह एक प्रतिष्ठित कंपनी में HR मैनेजर है. उसने नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई एक लड़की का मोबाइल नंबर यह कहकर

Advertisement

मांग लिया कि वह उसे सेलेक्शन के बारे में बताएगा. लेकिन लड़की ने जब व्हाट्सएप पर उससे संपर्क किया तो वह उसे परेशान करने लगा और अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए दबाव डालने लगा.

पहले तो लड़की ने आरोपी HR मैनेजर को अनदेखा किया, लेकिन जब दोबारा उसने अपनी नौकरी के सिलसिले में उससे संपर्क किया तो आरोपी ने फिर से वही मांगें रख दीं. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने कहा कि अगर वह अपनी हॉट पिक्स नहीं भेजेगी तो वह उसे नौकरी नहीं देगा. आरोपी ने कहा कि अपनी नौकरी में वही नौकरियां देता है और अगर वह अपनी हॉट पिक्स भेजती तो वह उसे अच्छी नौकरी दिला देगा.

पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला पुलिस टीम से की और महिला टीम ने आरोपी HR मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement