दिल्ली और फरीदाबाद में पुलिस की सूझबूझ से खुला ब्लाइंड मर्डर केस का राज

दिल्ली के करोलबाग के बीडनपुरा में हुए ज्वैलर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में पुलिस के पास केवल सीसीटीवी फुटेज था, लेकिन इसमें दिख रहे बदमाशों के बिग के सहारे पुलिस ने लूट और कत्ल के इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
दिल्ली और फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात का खुलासा दिल्ली और फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात का खुलासा

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली/फरीदाबाद,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दिल्ली के करोलबाग के बीडनपुरा में हुए ज्वैलर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में पुलिस के पास केवल सीसीटीवी फुटेज था, लेकिन इसमें दिख रहे बदमाशों के बिग के सहारे पुलिस ने लूट और कत्ल के इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह वारदात 30 अप्रैल को हुई थी. बदमाश उस दिन 62 साल के ज्वैलर रविंद्र कपूर की हत्या कर करीब 2 किलो ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज में 4 बदमाश जाते हुए देखे गए थे. उनमें से दो ने विग पहना था, तो दो टोपी से अपना चेहरा छुपा रखा था. उसी दौरान बिग पहने एक शख्स की पहचान हो गई और मामला खुल गया.

Advertisement

इस वारदात के दो मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बाकी दो को पकड़ लिया गया है, जिसमें एक जुबेनाइल है. इसके साथ में दो गोल्ड बैंग्ल्स और एक चैन के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. पुलिस दावा कर रही है कि बाकी के दो आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फरीदाबाद में खुला ब्लाइंड मर्डर केस
उधर, फरीदाबाद पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 और 5 मई की रात आरोपियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी है. इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस की बेहद किरकिरी भी हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement