गुरुग्राम: मोबाइल न देने पर बदमाशों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला

गुरुग्राम के शिवपुरी के रहने वाले सोनू शर्मा की 31 दिसंबर की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सोनू शर्मा की 31 दिसंबर की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई सोनू शर्मा की 31 दिसंबर की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

वो मदद के लिए गुहार लगाता रहा और 8 से 10 बदमाश तब तक लाठी और डंडों से पीटते रहे. यह पिटाई तब तक जारी रही जबतक गुरुग्राम के शिवपूरी का रहने वाला सोनू शर्मा अधमरा नहीं हो गया. गंभीर रूप से घायल सोनू और उसके साथी दीपांशु को तुरंत निजी अस्पताल ले गया, जहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान सोनू की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में पता चला है कि 31 दिसम्बर की देर रात को न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में बदमाशों ने सोनू शर्मा से मोबाइल मांगी. सोनू ने अपना मोबाइल बदमाशों को देने से मना कर दिया. इसके बाद मामूली कहासुनी हुई. यह कहासुनी थोड़ी देर में खूनी संघर्ष में बदल गई. सोनू और उसके साथ दीपांशु को बदमाशों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पिटा. उसे अधमरा छोड़कर बदमाश चले गए. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी हालत गंभीर थी. बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दीपांशु की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

इस मामले ने गुरुग्राम पुलिस ने 8 से 10 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है. चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कई टीमों का गठन भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement