वो मदद के लिए गुहार लगाता रहा और 8 से 10 बदमाश तब तक लाठी और डंडों से पीटते रहे. यह पिटाई तब तक जारी रही जबतक गुरुग्राम के शिवपूरी का रहने वाला सोनू शर्मा अधमरा नहीं हो गया. गंभीर रूप से घायल सोनू और उसके साथी दीपांशु को तुरंत निजी अस्पताल ले गया, जहां से सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान सोनू की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में पता चला है कि 31 दिसम्बर की देर रात को न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में बदमाशों ने सोनू शर्मा से मोबाइल मांगी. सोनू ने अपना मोबाइल बदमाशों को देने से मना कर दिया. इसके बाद मामूली कहासुनी हुई. यह कहासुनी थोड़ी देर में खूनी संघर्ष में बदल गई. सोनू और उसके साथ दीपांशु को बदमाशों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पिटा. उसे अधमरा छोड़कर बदमाश चले गए. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी हालत गंभीर थी. बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दीपांशु की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
इस मामले ने गुरुग्राम पुलिस ने 8 से 10 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है. चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कई टीमों का गठन भी किया है.
तनसीम हैदर