गुरुग्राम: स्पा की आड़ में थाईलैंड की युवतियों से जिस्मफरोशी

एमजी रोड पर स्थित मेगा सिटी मॉल में यह नेचर स्पा है, जिसमें स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी होती थी. छापेमारी के दौरान स्पा से जिस्मफरोशी में लिप्त 8 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 4 युवतियां विदेशी हैं और उनके पास वीजा भी नहीं है.

Advertisement
स्पा सेंटर से जिस्मफरोशी में लिप्त 8 युवतियां गिरफ्तार स्पा सेंटर से जिस्मफरोशी में लिप्त 8 युवतियां गिरफ्तार

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • गुरुग्राम,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जिस्मफरोशी का धंधा बेहद तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस किसी न किसी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करती रहती है, लेकिन देह व्यापार से जुड़े माफिया हैं कि कहीं और यह काला धंधा शुरू कर देते हैं. गुरुग्राम में जिस्मफरोशी के धंधे का ताजा पर्दाफाश साइबर सिटी के सेक्टर-29 में हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, यहां नेचर स्पा की आड़ में देह व्यापार की दुनिया चलती थी. सेक्टर 29 पुलिस थाने को काफी दिनों से यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने शिकायतों पर जांच शुरू की तो उसे भी शुबहा हुआ.

Advertisement

बस छापेमारी का फैसला लिया गया. हालांकि छापेमारी से पहले नकली ग्राहक भेज पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे की टोह ली. पुलिस ने बताया कि एमजी रोड पर स्थित मेगा सिटी मॉल में यह नेचर स्पा है, जिसमें स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी होती थी.

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान स्पा से जिस्मफरोशी में लिप्त 8 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 4 युवतियां विदेशी हैं और उनके पास वीजा भी नहीं है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवितयों में चार थाईलैंड की रहने वाली हैं. यह चारों विदेशी महिलाएं यहां काफी समय से बिना वीजा के ही रह रही थीं और जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थीं. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस समय-समय पर इसी तरह छापेमारी करती रहती है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की ऐसे गोरखधंधों पर लगातार पैनी नज़र बनी हुई है. वहीं विदेशी युवती के बिना वीजा रहने के सवाल पर पीआरओ ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि गुरुग्राम पुलिस ने बीते 1 साल के दौरान दर्जनों ऐसे स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़ किया है, जहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. हालांकि पुलिसिया सूत्रों का कहना है कि साइबर सिटी में अभी भी दर्जनों ऐसे स्पा सेंटर मौजूद हैं, जो बिना लाइसेंस के इस कारोबार को जारी रखे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement