गुरुग्राम गोलीकांड: जज के बेटे,पत्नी से अनबन में गनर ने मार दी गोली?

गुरुग्राम गोलीकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस कई सवालों को एकसाथ सुलझाने में लगी है लेकिन इतनी जल्दी कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही.

Advertisement
फोटो-ANI फोटो-ANI

रविकांत सिंह / अनुज मिश्रा

  • गुरुग्राम,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

गुरुग्राम गोलीकांड में पुलिस की तफ्तीश अब आरोपी कॉन्स्टेबल महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई राजेश तक पहुंच गई है. गुरुग्राम पुलिस ने नारनौल से इन दोनों को हिरासत में ले लिया है. गुरुग्राम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच के मुताबिक महिपाल ने जज की पत्नी की और बेटे को गोली मारने के बाद राजेश को फोन कर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटी को गोली मार दी है, वो उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने रितु और ध्रुव को गोली क्यों मारी. इस मामले में अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है. कुछ सवाल हैं जिनके अगल-बगल गुरुग्राम पुलिस की जांच घूम रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि गनमैन क्या किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहा था? क्या जज के बेटे और पत्नी से गनमैन महिपाल की कुछ अनबन चल रही थी?

गुरुग्राम पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या जज के बेटे का बर्ताब महिपाल से ठीक नहीं था? क्या जज की पत्नी का भी बर्ताब महिपाल से ठीक नहीं था? महिपाल का ईसाई धर्म के पीछे रुझान क्या एक वजह है? सवाल यह भी है कि क्या महिपाल अपने परिवार के सदस्यों को भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता था और उसके घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे. क्या इसी को लेकर महिपाल की अपने घरवालों से अक्सर अनबन चलती थी? आशंका जताई जा रही है कि इस वजह से महिपाल परेशान था.

Advertisement

सवाल यह भी है कि अगर डेढ़ साल से बतौर गनमैन महिपाल जज के यहां पदस्थ था और जज के परिवार के लोगों से नाख़ुश था, तो फिर उसने यहां से अपनी ड्यूटी क्यों नहीं बदलवाई. इसके बारे में लिखित जानकारी अपने महकमे को क्यों नहीं दी. महिपाल जज का गनमैन था तो घटना वाले दिन जज की कार क्यों चला रहा था. घटना वाले दिन जब जज उस कार में मौजूद नहीं थे तो फिर महिपाल वर्दी में क्यों था. क्या महिपाल जज की ड्यूटी के अलावा जज के घरवालों के निजी काम करने से आहत या परेशान था.  

महिपाल के फेसबुक पेज की पोस्ट और उसके लिखे कुछ शब्द आखिर किस ओर इशारा कर रहे हैं. जो दो अक्षर लिखकर काटे गए हैं उसमें R,D लिखा हुआ है. जिसे काटा गया है उसका मतलब क्या R से ऋतु जज की पत्नी का नाम और D से क्या जज के बेटे का नाम ध्रुव लिखकर काटा गया है? तो क्या पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जाए कि पहले से महिपाल के मन में जज की पत्नी और बेटे को लेकर गुस्सा था.

सवाल यह भी है कि क्या महिपाल को छुट्टी मांगने के बाद भी नहीं मिल रही थी और इसको लेकर भी महिपाल परेशान था. आखिर क्यों पिछले 4 दिनों से महिपाल सो नहीं पा रहा था. उसने क्यों पुलिस पूछताछ में बोला कि मैं बहुत परेशान हूं. गोली मारने के बाद मामा के बेटे और जज को महिपाल ने फोन करके घटना के बारे में बताया, इसलिए मामा और मामा के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस इस सवाल को भी सुलझाने में लगी है कि आखिर वो चर्च कौन सा है जहां महिपाल अक्सर जाता था. क्या वाकई महिपाल ने धर्म परिवर्तन किया और अगर ऐसा है तो किसने कहने पर ऐसा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement