हैलो, मैं नीरज बवाना बोल रहा हूं, 50 लाख रुपये दो वरना...ड्राइवर के साथ मिलकर शख्स ने ऐसे रची पूरी साजिश

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो नीरज बवाना के नाम पर एक फर्नीचर कारोबारी को धमकी देकर उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. इसमें उसका साथ कारोबारी का ड्राइवर भी दे रहा था जिसने उसे बताया था कि उसके मालिक के पास बहुत पैसा है.

Advertisement
नीरज बवाना के नाम पर बदमाश मांग रहा था रंगदारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे नीरज बवाना के नाम पर बदमाश मांग रहा था रंगदारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • नीरज बवाना के नाम पर कारोबारी से रंगदारी मांग रहा था शख्स
  • गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी कई अपराध कर चुका है आरोपी

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इसके साथ ही रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी का नाम दीपक है जो फरीदाबाद का रहने वाला है और पहले भी हत्या का प्रयास, मुठभेड़, लड़ाई झगड़े जैसे मामले में जेल जा चुका है. 

Advertisement

इस साल जेल से बाहर आने के बाद दीपक ने कारोबारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांग ली. गुरुग्राम के एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह के मुताबिक आरोपी के पास से एक पिस्टल और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.

दरअसल आरोपी ने दिल्ली एनसीआर के मशहूर फर्नीचर कारोबारी को फोन कर धमकी देते हुए कहा,  "मैं नीरज बवाना बोल रहा हूं, दो दिन में 50 लाख की रंगदारी दो वरना अंजाम बुरा होगा". धमकी भरा फोन आने के बाद कारोबारी के दफ्तर और परिवार में हड़कंप मच गया.

आननफानन में पीड़ित सीधे सुशांत लोक थाने में पहुंचा और गुरुग्राम पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. गुरुग्राम के एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह के मुताबिक कारोबारी के ड्राइवर ने दीपक को यह जानकारी दी थी उसके मालिक के पास काफी पैसा है और धमकी देंगे तो काम बन सकता है. 

Advertisement

दीपक को जैसे ही मालूम चला कि साइबर सिटी में रहने वाले व्यवसायी के पास मोटी रकम है तो उसके अंदर का अपराधी एक बार फिर जग गया और उसने रंगदारी मांगने की साजिश रच डाली. गुरुग्राम पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दीपक को एक बार फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कौन है नीरज बवाना

नीरज बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला एक बड़ा अपराधी है. नीरज पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं. ये मामले सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के थानों में दर्ज हैं.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहा है. इतना ही नहीं नीरज के गुर्गे उसका पूरा सोशल मीडिया भी संभालते हैं. 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement