गुरुग्राम: कैमिकल टैंक साफ करते 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

इस मामले में सीवर साफ करते हुए 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं एक कर्मचारी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल है. रोजाना की तरह 4 कर्मचारी सुबह कंपनी पहुंचे थे. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से सीवर साफ करने के लिए कहा गया. सीवर को साफ करने जब बिनिश सीवर में उतरा तो जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा. उसने बाहर निकलने के लिए हाथ पैर चलाये. उसे देखकर राजकुमार, रिंकु और नन्हे बचाने के लिए सीवर में उतर गए.

Advertisement
जांच करती पुलिस जांच करती पुलिस

अंकुर कुमार / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम ,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:39 AM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में कैमिकल टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. सेक्टर 37 इंडस्ट्रीयल एरिया से लगते खण्डसा इलाके की जय ऑटो कंपोनेंट कम्पनी में दशहरे की छुट्टी थी, लेकिन इस दिन भी कम्पनी में मेंटेनेंस स्टाफ काम कर रहा था. कैमिकल टैंक की सफाई का काम भी जारी था. इसी टैंक में सफाई के लिए मजदूर बिनिष उतरते ही बेहोश हो नीचे गिर पड़ा. बिनिष को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 कर्मचारी टैंक में उतरे जिसमें से 3 को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया. तीन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं 3 कर्मचारियों की इस हादसे में मौत हो गई

Advertisement

इस मामले में सीवर साफ करते हुए 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं एक कर्मचारी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल है. रोजाना की तरह 4 कर्मचारी सुबह कंपनी पहुंचे थे. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से टैंक साफ करने के लिए कहा गया. सीवर को साफ करने जब बिनिश टैंक‍ में उतरा तो जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा. उसने बाहर निकलने के लिए हाथ पैर चलाये. उसे देखकर राजकुमार, रिंकु और नन्हे बचाने के लिए टैंक‍ में उतर गए.

इस कंपनी में गाड़ि‍यों के पार्ट्स बनाये जाते हैं और उनके ऊपर पैंट किया जाता है. इस वजह से टैंक में कैमिकल होने के कारण जहरीली गैस बनी हुई थी. इस जहरीली गैस की चपेट में 4 कर्मचारी आ गए. रिंकू, राजकुमार औऱ नन्हे की मौत हो गई. वही बिनिश इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जेएनजे कंपनी के खिलाफ भी लापरवाही देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ये भी पता लगा रही है कि जिस वक्त ये कर्मचारी सफाई कर रहे थे, उस वक्त उनके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद क्यों नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement