गुरुग्राम: गैंगरेप के आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या

गुरुग्राम में गैंगरेप के आरोपी, 25 वर्षीय युवक की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की देर शाम 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मारे गए युवक का नाम पवन उर्फ पोनी बताया जा रहा है. बदमाशों ने पवन को 6 से 7 गोलियां मारीं.

Advertisement
मृतक युवक पवन (फोटो-आजतक) मृतक युवक पवन (फोटो-आजतक)

तनसीम हैदर

  • गुरूग्राम,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में 25 वर्षीय युवक की गोलियों से भून कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पवन की गांव के पास ही युवकों से किसी बात को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है. जिसके मद्देनजर पवन के परिजनों ने पवन को जान के खतरे की सूचना भी फरुखनगर थाना में दर्ज कराई थी.

Advertisement

लेकिन इससे पहले की पवन की सुरक्षा को लेकर पुलिस कुछ कर पाती, घात लगाए 4 से 5 गाड़ी सवार बदमाशों ने पवन उर्फ पोनी को एक के बाद एक कई गोलियों से भूनकर, मौत के घाट उतार दिया.

वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की माने तो कल शाम तकरीबन 5 और 6 बजे के बीच जब पवन खेत मे जा रहा था, तभी एक गाड़ी सवार 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने पवन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पवन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा जारी बयान में 25 वर्षीय मृतक युवक गैंगरेप का आरोपी भी रह चुका है और एक लड़ाई झगड़े का केस भी इसके ऊपर चल रहा था.

बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपियो की तलाश में जुटी है. वहीं दिन दहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार भी पुलिस के सेवा सुरक्षा जैसे नारों की विश्वनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. अब ऐसे में पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर पाती है यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement