रामपुर केस में ओवैसी का सवाल, कहा- टेरर केस में मुस्लिमों के साथ होता है भेदभाव

रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपी गुलाम खान और कौसर खान के बरी होने के बाद ओवैसी ने ट्वीट किया कि टेरर केस में मुस्लिमों को जेल भेज दिया जाता है और सालों बाद सिर्फ रिहाई हाथ लगती है. हम आपराधिक न्याय प्रणाली में प्रणालीगत भेदभाव का अनुभव करते हैं.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (Courtesy- PTI) असदुद्दीन ओवैसी (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली/रामपुर,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

  • रामपुर में CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले में बनाए गए थे आरोपी
  • असदुद्दीन ओवैसी बोले- क्या गुलाब खान को मिलेगा मुआवजा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आपराधिक न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टेरर केस में मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपी गुलाम खान और कौसर खान के बरी होने के बाद ओवैसी ने ट्वीट किया, 'टेरर केस में मुस्लिमों को जेल भेज दिया जाता है और सालों बाद सिर्फ रिहाई हाथ लगती है. हम आपराधिक न्याय प्रणाली में प्रणालीगत भेदभाव का अनुभव करते हैं.

Advertisement

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने अपने ट्वीव में लिखा, 'यहां सिर्फ गुलाब खान के साथ ही दोहरा अन्याय नहीं हुआ, बल्कि रामपुर हमले के पीड़ितों के साथ भी हुआ.' ओवैसी ने यह भी सवाल किया कि आखिर रामपुर आतंकी हमले के असली गुनहगार कौन हैं? गुलाब खान और उनके परिवार ने 12 साल तक अपमान झेला, उसके लिए क्या गुलाब खान को मुआवजा दिया जाएगा?

रामपुर की कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद गुलाब खान जब घर पहुंचे, तो उनका स्वागत किया गया. इस दौरान गुलाब खान ने कहा, 'मुझको अल्लाह ने नई जिंदगी दी है.'

उन्होंने कहा, 'आतंकी हमले से मेरा कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी मुझको आरोपी बनाया गया. जब इस मामले में मुझको गिरफ्तार किया गया, तो मुझको लगा था कि मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तबाह हो गया. कई बार ऐसा लगा कि दिल का दौरा पड़ जाएगा और मौत हो जाएगी.'

Advertisement

गुलाब खान ने कहा, 'अब जब जेल से बाहर आया हूं, तो अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं. खुली हवा में सांस लेना अच्छा लग रहा है. अब मैं नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करूंगा.'

क्या था मामला?

12 साल पहले रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में गुलाब खान का आरोपी बनाया गया था. हालांकि मामले में जब अब फैसला आया, तो रामपुर की अदालत ने उनको बरी कर दिया. उनके साथ कौसर फरूकी को भी बरी किया गया है.   वहीं, मामले में 6 लोगों को दोषी ठहराया गया है. गुलाब खान को फरवरी 2008 में गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement