सूरत: 3 करोड़ 37 लाख के पुराने नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में पुलिस ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस अब ये जांच करने में जुटी है कि इन नोटों को लेकर ये लोग क्यों घूम रहे थे.

Advertisement
500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के साथ आरोपी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के साथ आरोपी

गोपी घांघर / देवांग दुबे गौतम

  • सूरत,
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

नोटबंदी को लागू हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन 2 साल बाद भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध तरीके से बदलने का काम जारी है. गुजरात के सूरत के खटोदरा में पुलिस ने 3 लोगों को 3 करोड़ 37 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. 

सूरत की खटोदरा थाना पुलिस द्वारा तीन लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट की सप्लाई करने के लिए शहर के वीआईपी रोड इलाके में थे. पुलिस को एक कार में पुराने नोटों का जखीरा होने की जानकारी मिली.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी मिलते ही कार सहित उसमें सवार तीन लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. जिन तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनके नाम गंगा सिंह राजपूत, शेख लतीफ़ शेख और मोहम्मद जावेद अली शेख हैं.

हालांकि पुलिस ने इनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस अब ये जांच करने में जुटी है कि इन नोटों को लेकर ये लोग क्यों घूम रहे थे. पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों को दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement