GRP का खुलासाः 1 रुपये के सिक्के से ऐसे लूटी थी पटना राजधानी एक्सप्रेस

मुगलसराय जीआरपी ने पटना राजधानी एक्सप्रेस लूटपाट मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि एक रुपये के सिक्के की मदद से बदमाशों ने राजधानी एक्सप्रेस को लूटा था.

Advertisement
बदमाशों ने 1 रुपये से लूट ली थी ट्रेन बदमाशों ने 1 रुपये से लूट ली थी ट्रेन

राहुल सिंह

  • मुगलसराय,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

मुगलसराय जीआरपी ने पटना राजधानी एक्सप्रेस लूटपाट मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि एक रुपये के सिक्के की मदद से बदमाशों ने राजधानी एक्सप्रेस को लूटा था.

मुगलसराय जीआरपी ने पटना राजधानी एक्सप्रेस लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पुलिस के सामने खुलासा कि उन्होंने रेलवे ट्रैक के जॉइंट पर एक रुपये का सिक्का रखकर सिग्नल लाल कर दिया था. सिग्नल लाल होते ही ट्रेन रूक गई थी.

Advertisement

ट्रेन के रूकते ही बदमाश ट्रेन में चढ़े और यात्रियों से मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा हुआ सामान, कैश, मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिया है.

क्या थी घटना
दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12310) को 9 अप्रैल (रविवार) सुबह लूट लिया गया था. लूट की यह घटना उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर से लगे गहमर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. हथियारों से लैस बदमाशों ने ट्रेन की A4, B7 और B8 कोच को निशाना बनाया था.

एस्कॉर्ट दस्ते को कर दिया था निलंबित
राजधानी एक्सप्रेस में लूट की इस वारदात के बाद ट्रेन के एस्कॉर्ट दस्ते को निलंबित कर दिया गया था. ट्रेन की सुरक्षा में तैनात दस्ते में एक ASI समेत 6 लोग शामिल थे. दानापुर के सीनियर कमांडेंट ने एस्कॉर्ट दस्ते को निलंबित किए जाने की पुष्टि की थी. वहीं कोच अटेंडेंट संजय पासवान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement