ग्रेटर नोएडा: मेडिकल परीक्षा देते मुन्ना भाई गिरफ्तार, दोस्ते की जगह दे रहा था एग्जाम

ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा के IIMT कॉलेज में अपने दोस्त के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा देते पकड़ा.

Advertisement
पकड़ा गया आरोपी पकड़ा गया आरोपी

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

  • दोस्त के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने आया था आरोपी
  • आरोपी बिहार का रहने वाला है और पेशे से है डॉक्टर

ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा के IIMT कॉलेज में अपने दोस्त के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा देते पकड़ा. आरोपी की पहचान रंजन कुमार के रूप में की गई. पकड़ा गया आरोपी बिहार का रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में स्थित IIMT कॉलेज में बीते 5 जनवरी को आयोजित एमडीएमएस की प्रवेश परीक्षा में चिन्मय धर नाम के दोस्त के लिए ये परीक्षा देने आया था. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने शातिर मुन्ना भाई को किसी और की जगह पेपर देते हुए पकड़ा है.

दरअसल, रविवार दोपहर परीक्षा नियंत्रक की ओर से एक शिकायत दर्ज की गई थी. बायोमेट्रिक्स आवेदक की प्रविष्टियों के साथ मेल नहीं खाने के बाद उसे रोका गया था. उसके बाद उसे आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा गया था लेकिन इससे पहले वह परिसर से भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद पुलिस शिकायत के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई. दो दिन बाद आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर परी चौक इलाके से दबोचा लिया गया.

आरोपी ने कबूला जुर्म

Advertisement

आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह और असली आवेदक (चिन्मय) गौतम विहार इलाके में फ्लैटमेट थे. दिल्ली स्थित मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस का कोर्स करने के दौरान वे दिल्ली में रहते थे. कोर्स के बाद कुमार ने पटना के एक मेडिकल कॉलेज में एमडी के लिए दाखिला लिया, जबकि चिन्मय एमएस के लिए प्रयास कर रहा था.

वो अपने दोस्त का एग्जाम देने के लिए आया था लेकिन निरीक्षकों ने उसको पकड़ लिया. हालांकि चकमा देकर वो फरार हो गया था. जिसके बाद आज पुलिस ने उसको धर दबोचा और जेल भेज दिया. मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत आरोपी पर धाराएं लगाई गई हैं. वहीं यूपी लोक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement