ग्रेटर नोएडा में बदमाश लगातार लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, इसके बावजूद बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा में कार सवार बदमाशों ने इंजीनियर को लिफ्ट देकर हथियार के बल पर 68 हजार रुपये एटीएम से निकलवा लिए. इसके बाद उन बदमाशों ने इंजीनियर के पास मौजूद 2000 कैश व मोबाइल फोन भी छीन लिया और फरार हो गए.
जब इंजीनियर ने इस लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने इंजीनियर के साथ तमंचे और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया, जिसमें इंजीनियर को गंभीर चोट लग गई. इसके बाद जब पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई नजर आई.
अभी तक इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. पीड़ित इंजीनियर अभी तक पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
तनसीम हैदर