ग्रेटर नोएडा: जेपी रिजॉर्ट के किचन से कुक का शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुट गई है.

Advertisement
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस (फोटो-अरविंद ओझा) मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस (फोटो-अरविंद ओझा)

रविकांत सिंह / अरविंद ओझा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा के जेपी रिजॉर्ट में एक कुक का चाकू लगा शव मिला है. शव रेस्टोरेंट के किचन से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मोके पर पहुंच गए और और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुट गई है. मृतक युवक झारखंड का रहने वाला है. किचन में अपने साथी का शव बाकी कुक ने देखा और इसकी सूचना अपने सीनियर को दी. बाद में सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी. पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल मानकर चल रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement