पूर्व मुख्यमंत्री से मांगी 20 लाख रुपये रंगदारी

शनिवार की रात दीपक जायसवाल नामक शख्स ने मधु कोड़ा को फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की मांग की. दूसरी कॉल रविवार को आई. रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने रकम न देने पर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी.

Advertisement
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

मुकेश कुमार

  • रांची,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी देकर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. कोड़ा ने रविवार रात रांची के लालपुर पुलिस थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात दीपक जायसवाल नामक शख्स ने मधु कोड़ा को फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की मांग की. दूसरी कॉल रविवार को आई. रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने रकम न देने पर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी.

Advertisement

आरोपी ने नशे में किया था फोन
एसएसपी ने बताया कि कोड़ा को यह कॉल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से की गई थी. फोन करने वाले ने कहा कि यह सब नशे में हुआ है. उसने मधु कोड़ा को एसएमएस कर माफी मांग ली है. आरोपी दीपक को सोमवार को रांची पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री बनकर रचा इतिहास
बताते चलें कि मधु कोड़ा ने 2006 में झारखंड में निर्दलीय विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा था, जिसके बाद वह 2008 तक मुख्यमंत्री रहे. उनकी पत्नी वर्तमान में विधायक हैं. उन पर कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement