अवैध शिकार के आरोप में गोल्फर ज्योति रंधावा यूपी के बहराइच में गिरफ्तार

Jyoti Randhawa शिकार के आरोप में मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को गिरफ्तार किया गया है. उन पर बहराइच के जंगल में शिकार करने का आरोप है. रंधावा के पास से एक राइफल और जानवर की खाल भी बरामद हुई है.

Advertisement
Jyoti Randhawa (लाल घेरे में) Jyoti Randhawa (लाल घेरे में)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

मशहूर भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा को अवैध शिकार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिकार का यह केस उत्तर प्रदेश के बहराइच का है, जिसके आरोप वहां रंधावा की गिरफ्तारी की गई है. रंधावा के पास से एक राइफल भी बरामद की गई है. इसके अलावा जानवर की खाली भी जब्त की गई है.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार ज्योति रंधावा अपने एक साथी महेश के साथ बहराइच के जंगल में मौजूद था. यहां वन विभाग की टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखते हुए उनकी गाड़ी रोकी तो इसका खुलासा हुआ. जांच पड़ताल में ज्योति रंधावा की गाड़ी से एक राइफल बरामद हुई. साथ ही सांभर नाम के जानवर की खाल और एक जंगली मुर्गा बरामद हुआ.

Advertisement

हाल ही में रंधावा को महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को तलाशने वाली टीम में शामिल किया गया था. बाघिन की तलाश के लिए बनी विशेष डॉग टीम का नेतृत्व ज्योति रंधावा ने ही किया था. इसके लिए उन्हें विशेष तौर पर दिल्ली से यवतमाल बुलाया गया था. अब वह खुद अवैध शिकार के आरोप में फंस गए हैं.

फिलहाल, पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

1994 से प्रोफेशनल तौर पर गोल्फ खेल रहे ज्योति रंधावा एशियन टूर से लेकर यूरोपियन टूर में हिस्सा ले चुके हैं. 2004 में यूरोपियन टूर पर वह अपना दमखम दिखा चुके हैं.

अभिनेत्री चित्रांगदा से की थी शादी

46 साल के ज्योति रंधावा ने बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement