मुंबईः स्पीकर में छुपा रखा था सोना, दो दिनों में 41 लाख का गोल्ड जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है. एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सुरक्षा जांच के दौरान चार आरोपियों के पास से 41 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. गिरफ्त में आया एक आरोपी स्पीकर के अंदर सोने को छुपाकर सोने की तस्करी कर रहा था.

Advertisement
एयरपोर्ट पर बरामद किया गया सोना एयरपोर्ट पर बरामद किया गया सोना

विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है. एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सुरक्षा जांच के दौरान चार आरोपियों के पास से 41 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. गिरफ्त में आया एक आरोपी स्पीकर के अंदर सोने को छुपाकर सोने की तस्करी कर रहा था.

एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने बुधवार और गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले दो गिरोहों पर नकेल कसी है. भुवनेश्वर से मुंबई लौट रहे अफजल, सलीम और वागले के सामान की तलाशी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने उनके सामान से 15 लाख रुपये का अवैध सोना बरामद किया. तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया.

Advertisement

वहीं दूसरे मामले में गुरुवार को एआईयू ने कुवैत से भारत लौट रहे मोहम्मद अब्दुल शुकूर नामक शख्स के सामान की तलाशी के दौरान 26 लाख रुपये का सोना बरामद किया. आरोपी ने सोने को दो स्पीकरों में लगे पुर्जों के बीचों-बीच छुपाया था. इतना ही नहीं, सोने पर चांदी की परत भी चढ़ाई गई थी. एआईयू अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement