नाबालिग से 12वीं के छात्र ने किया रेप, होटल में जहर देकर की हत्या

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से रेप के बाद जहर देकर जान लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12वीं के एक छात्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 363, 366ए, 328 और 302 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने भी जहर खा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई वारदात हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • चंडीगढ़,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से रेप के बाद जहर देकर जान लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12वीं के एक छात्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 363, 366ए, 328 और 302 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने भी जहर खा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दैनिक भास्कर के मुताबिक, छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी दो बेटियां और बेटा स्कूल में पढ़ते हैं. हर दिन की तरह 28 अक्टूबर को उनकी बेटी स्कूल गई थी. छुट्टी के बाद शाम 3 बजे तक घर वापस नहीं लौटी तो वे कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल संचालक ने कहा कि स्टाफ ने उसे बस में बैठा दिया था. शाम 7 बजे पास के गांव नौताना के 5-6 लोग घर आए.

एक ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाला उसका लड़का बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. उनकी लोकेशन गांव सिंघाना की तरफ रही है. इस पर वे लोग मैन चौराहा सिंघाना के एक होटल पर पहुंचे, लेकिन लड़का-लड़की नहीं मिले. काफी तलाश के बाद वापस गए. रविवार सुबह लड़के के पिता का फोन आया. उसने बताया कि लड़का-लड़की उसी होटल में मिले हैं.

Advertisement

लड़के ने लड़की को कुछ खिला दिया है. वह बेहोशी की हालत में है. लड़की के घर के लोग वहां पहुंचे. काफी प्रयास के बाद भी वह होश में नहीं आई तो उसे तुरंत कनीना थाने ले गए, जहां से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से महेंद्रगढ़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने वहां चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता ने बेटी से रेप के बाद जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ आरोपी के बयान का इंतजार है. इसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र ने भी इस घटना के बाद जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement