बंगलुरु: नशे में धुत CEO ने पब में छात्रा से की छेड़छाड़, केस दर्ज

बंगलुरु के एक पब में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इ दौरान छात्रा को बचाने आए उसके दोस्त की भी पिटाई की गई है. आरोपी मनीष एक बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कुछ समय बाद उसे जमानत मिल गई.

Advertisement
आरोपी सीईओ मनीष आरोपी सीईओ मनीष

मुकेश कुमार

  • बंगलुरु,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बंगलुरु के एक पब में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस दौरान छात्रा को बचाने आए उसके दोस्त की भी पिटाई की गई है. आरोपी मनीष एक बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कुछ समय बाद उसे जमानत मिल गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बंगलुरु के डोम्लर इलाके का है. बीते बुधवार आयुष और उसके 4 दोस्त पार्टी करने एक पब में गए थे. करीब 1 बजे के आरोपी मनीष रजावत आयुष की एक दोस्त के साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने पीड़िता के शरीर पर गलत तरह से हाथ भी लगाए. इसके बाद पीड़िता ने मनीष को फटकार लगाई.

विवाद होता देख आयुष पीड़िता के पास आया. जैसे ही उसने आरोपी का विरोध किया, नशे में धुत आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से चला गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने पब के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सीईओ कार्यरत है. पीड़ितों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, उसे जमानत मिल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement