छेड़छाड़ से दुखी दलित छात्रा ने जहर खाकर दी जान

यूपी के महोबा के सुभाष नगर इलाके में शोहदों की छेड़छाड़ से त्रस्त एक दलित छात्रा ने जहर खा लिया.  गंभीर अवस्था में उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
यूपी के महोबा की घटना यूपी के महोबा की घटना

मुकेश कुमार

  • बांदा,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

यूपी के महोबा के सुभाष नगर इलाके में शोहदों की छेड़छाड़ से त्रस्त एक दलित छात्रा ने जहर खा लिया.  गंभीर अवस्था में उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि स्नातक की पढाई कर रही पिंकी (22) के साथ कुछ शोहदे छेड़छाड़ करते थे. उस के पिता का आरोप है कि शहर कोतवाली में 16 और 18 फरवरी को छेडछाड की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

इसके बाद 28 फरवरी को पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान पिंकी ने वूमेन पावर लाइन 1090 में शिकायत दर्ज कराई. कहीं से जब न्याय नहीं मिला तो तंग आकर उसने जहर खा लिया. पुलिस ने आरोपी राजू साहू और सोनू रैकवार के खिलाफ केस दर्ज किया है.

'छेड़छाड़' का आरोपी शिक्षक निलंबित
वहीं, हरियाणा के गुड़गांव के एक स्कूल में शिक्षक को नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. भोरा कलां गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल के हिंदी शिक्षक शिव कुमार को जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलस्वाल ने निलंबित कर दिया. उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिव कुमार एक महीने से अधिक समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता रहा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ बिलासपुर थाने में शनिवार को मामला दर्ज कर लिया. आरोपी फरार चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement